Tuesday, September 18, 2018

SBI ने शुरू की जबरदस्त सर्विस, टिकट बुक करने पर दे रहा है भारी डिस्काउंट और कैशबैक

SHARE

अगले महीने से फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है ऐसे में लोग कहीं न कहीं जानें की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी कहीं जानें की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को बेहद शानदार ऑफर दे रही है. बैंक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि यदि आप BHIM SBI Pay App को अपग्रेड कर फ्लाइट टिकट और बस टिकट बुक करते हैं तो इसपर आपको भारी कैशबैक मिलेगा. आइए आपको बताते हैं SBI के इन खास डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में...

ऐसे उठाए ऑफर का लाभ
BHIM SBI Pay App से आप फ्लाइट टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. इस टिकट को बुक करने पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद बुकिंग के दौरान आपको SFLY250 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा तभी आप इस पर मिलने वाले ऑफर का लाभ ले पाएंगे. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. बता दें कि 1000 रुपये या इससे अधिक का फ्लाइट टिकट बुक कराने पर ही आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

बस टिकट बुक पर ऑफर

SBI ने अपने ग्राहकों को बस टिकट की बुकिंग पर 100 रुपये का कैशबैक देने का ऐलान किया है. यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो, टिकट बुक करते समय आपको SBUS100 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि इस ऑफर का लाभ भी 1000 रूपये या इससे अधिक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा.
Start your festive celebrations on the bus! Travel to your destination in comfort and enjoy offers by booking your bus tickets through the BHIM SBI Pay App on your phone. To know more, visit: https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/bhim-sbi-pay-offers 



इस ऐप के जरिए आप होटल बुकिंग भी कर सकते हैं और कैशबैक भी पा सकते हैं. होटल बुकिंग पर आपको 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.
SHARE

Author: verified_user

0 comments: