लखनऊ: यूपी के औरैया में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये पुलिसकर्मी डायल-100 की जीप को पेड़ के नीचे लगा ऑन ड्यूटी भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे थे. जैसे ही यह मामला सामने आया है तो सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच क आदेश दे दिए गए हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
ये पहली बार नहीं है और ऐसा पहली कई बार देखने को मिला है जब किसी पुलिसकर्मी ने ऑन ड्यूटी ऐसे काम किया हो. यूपी में कई बार ऐसे पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है लेकिन ऐसी घटनाएं रुकती नहीं है. यह मामला इसलिए बड़ा हो जाता है कि क्योंकि हर बार ये आरोप लगाया जाता है कि पुलिसवाले कभी भी किसी घटना के वक्त समय पर नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में पुलिस वाले जब डायल 100 का इस्तेमाल अपनी मौज मस्ती के लिए कर तो कई सवाल खड़े होंगे ही.
0 comments: