Saturday, October 6, 2018

Election Dates Announced For Rajasthan, 4 Other States; Results On Dec 11

Election Dates Announced For Rajasthan, 4 Other States; Results On Dec 11



Election Dates Announced For Rajasthan, 4 Other States; Results On Dec 11
Counting of votes will be held on December 11 for all states, said Chief Election Commissioner OP Rawat




The model code of conduct has come into effect in all the states

NEW DELHI: The Election Commission today announced a single phase election in Madhya Pradesh and Mizoram, and a two-phase election in Chhattisgarh -- all of which will be held in November. Rajasthan and Telangana will also have a single phase election on December 7. Counting of votes will be held on December 11 for all states, said Chief Election Commissioner OP Rawat.
Elections in Madhya Pradesh and Mizoram will be held on November 28.
In Chhattisgarh, 18 seats will go to polls in the first phase on November 12. The majority of the state's seats - 72 - will go to polls on November 20.

With the Commission's announcement, the model code of conduct has come into effect in all the states.

Regarding Telangana -- where Chief Minister R Chandrashekar Rao dissolved the assembly last month to effect early elections -- Mr Rawat said the polls have been pushed to the far end, so the Commission could place the voters' list before the High Court, where the early polls have been challenged. 


"The case in High Court is about the voters' list and it wants to see the list. So EC extended final publication to 12. That's why Telangana polls are at the far end," the Election Commissioner said.

COMMENT
The Election Commission had called off the revision of rolls in Telangana to make way for polls in the state by the year-end. The Commission is sticking to the lists from January 1, 2018 and ask the voters to flag any new names or discrepancies.
Your vehicle insurance premium set to rise Because the premium for the compulsory personal accident (CPA)

Your vehicle insurance premium set to rise Because the premium for the compulsory personal accident (CPA)



Owners of private vehicles, two- and four-wheelers, will have to shell out more for their motor insurance premium while renewing their existing policy or buying a new vehicle. This is because the premium for the compulsory personal accident (CPA) cover component of motor insurance will increase to Rs 750 per annum, with immediate effect. This premium is currently Rs 50 for two-wheelers and Rs 100 for four-wheelers.

The rise in premium is following the increase in the amount of the CPA cover from Rs 1 lakh for two-wheelers and Rs 2 lakh for four-wheelers to Rs 15 lakh for both. The Insurance Regulatory and Development Authority of India (Irdai) issued a circular on September 20 to this effect.

Insurers can start issuing the revised policies with immediate effect and will have to file for these covers under File and Use Guidelines on or before October 25, as per Irdai's circular.


"A minimum Capital Sum Insured (CSI) of Rs 15,00,000 shall be provided under CPA cover for owner-driver under liability only, under Section III of package policies to all classes of vehicles and bundled covers wherever applicable at the premium rate of Rs 750 per annum for the annual policy. This rate will be valid until further notice," said Irdai.

What is compulsory accident cover?
"The provision of compulsory personal accident cover for owner-drivers was introduced in 2002, when motor tariffs were extensively revised. This was charged compulsory for vehicles registered in the name of an individual. This cover has now been revised to Rs 15 lakh, which is a good amount considering the risk exposure of people driving bikes and cars,'' Puneet Sahni, head-product development of SBI General Insurance, said.

This premium is collected as part of the Third Party premium, which is compulsory. The other component of motor insurance is Own Damage, which is optional. A comprehensive motor insurance will have all three components, Own Damage, Third Party and CPA cover.

The regulator also said that companies could also offer a higher sum assured under CPA for higher premium, in multiples of Rs 1 lakh or Rs 5 lakh. Some insurance companies already offer this option to customers, through add-on covers, SBI being one of them.

"Prior to this circular we were offering enhanced personal accident cover as an add-on cover from Rs 2 lakh to Rs 50 lakh. Now it would be beyond Rs 15 lakh and up to Rs 50 lakh. Quite a few people used to take it. Generally people used to take it till Rs 10 lakh,'' Sahni said.

The additional premium charge was 0.05% of the sum assured, which is the same as fixed by the Irdai, he said. (Rs 750 is 0.05% of Rs 15 lakh)

Tapan Singhel, MD & CEO, Bajaj Allianz General Insurance said: "This move is a step in the right direction. "It is vital to have an appropriate personal accident cover since it provides much needed financial support to the policyholder and their family members if she/he is disabled or succumbs to injury due to an accident. This will address the issue of under insurance to some extent."

In case of an accident, the policy covers the owner-driver, even if the owner is not the one driving and is sitting in the passenger seat.

According to Tarun Mathur, chief business officer-general insurance, Policybazaar.com, normally when customers buy car insurance, their typical focus is towards the car. "And if you buy only third party insurance, the CPA cover is available with it mandatorily. The sum assured will be paid out in case of disability or death,'' he said.

Is this enough?
"The CPA cover bundled in the motor cover is a restrictive cover, in the sense that it is only operative whilst you are alighting on to the vehicle, or off the vehicle or whilst in the vehicle. It is not a 24-hour cover. So a separate personal accident cover is definitely required,'' Sahni said.

Mathur agreed that instead of buying additional CPA cover, customers should opt for a separate term life and personal accident cover that would cover hospitalisation because the usage of this policy is limited.

"You would want to be covered for all kinds of accidents and not just car accident,'' he said.

Will the cost will go up?
Customers will now have to buy the CPA cover for a longer term, three years for four-wheelers and five years for two-wheelers, along with the mandatory long-term third-party cover. This will push up the overall cost.

Agreeing to this, Sahni said, "It is true that overall cost will go up, but look at the benefits. The policy secures the customer in case of an unfortunate accident in the long term. Customers are not aware that accidents can be a big risk."

In fact, accoriding to Sahni, premium rates could be lower than Rs 750 as mandated by Irdai.

"The pricing is whatever the company may set. It could be decreased if companies pass on the cost to customers. I am insuring a customer for three years, so I am saving administrative costs and I may pass on the savings to the customer,'' he said.

Mathur said, "Now with premium rising to Rs 750 it will make a difference. Because it is compulsory and for three or five years, depending on whether it is two- or four-wheelers. The average ticket-size we see is Rs 9,000 on our website. Even if we say it is Rs 7,500, when you are increasing the premium by 8-10% for someone, that is a high cost. Plus, your new car insurance has moved to three years. You club this and it is a 4X effect on the total amount of premium. This will start affecting the affordability of the car itself. Now insurance will become something you have to think about or get it financed. It will impact the customer."

BIGGER UMBRELLA
Rs 15 lakh Revised compulsory personal accident for two and four wheelers

Rs 750 Revised premium for the compulsory personal accident cover

Tuesday, September 25, 2018

SC upholds constitutional validity of Aadhaar, but with conditions

SC upholds constitutional validity of Aadhaar, but with conditions

Image result for aadhaar card


The Supreme Court has conditionally upheld the validity of Aadhaar. Here are the main points of the majority judgement on the Aadhaar case that is being read out in Supreme Court by Justice Sikhri:
  • Justice Sikhri has conditionally upheld the constitutional validity of Aadhaar.
  • SC has made compulsory the linking of Aadhaar with PAN.
  • Private companies cannot insist on Aadhaar.
  • National security exception for disclosure of Aaadhaar information as per Seciton 33(2) has been struck down.
  • ‘Being unique is better than being best and Aadhaar is unique,’ Justie Sikhri has observed.
  • CBSE, NEET cannot mandate Aadhaar
  • A five-judge Constitutional Bench is currently pronouncing its judgment on the constitutionality of the Aadhaar scheme.
  • Aadhaar not mandatory for school admissions
  • The Supreme Court has directed the government to not give Aadhaar to illegal immigrants
  • The Supreme Court has observed that as of today it does not find anything in the Aadhaar Act that ‘violates right to privacy of individual citizen.’
  • Bank accounts need not be mandatorily linked to Aadhaar: SC
  • No person should be denied rights due to the lack of Aadhaar, SC has observed
  • Aadhaar-Mobile linking not mandatory: No mobile company can demand mandatory linking of Aadhaar card to their connections

Thursday, September 20, 2018

क्या ये ऑटो ड्राइवर PM नरेंद्र मोदी के भाई हैं?

क्या ये ऑटो ड्राइवर PM नरेंद्र मोदी के भाई हैं?

सोशल मीडिया पर एक ऑटो ड्राइवर की तस्वीर वायरल हो रही है. लोग कह रहे हैं, ये नरेंद्र मोदी के भाई हैं. ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाते हैं. लोग लिख रहे हैं कि मोदी इतने ईमानदार हैं कि अपने परिवार तक को अपने ओहदे का फायदा नहीं देते.
ये पोस्ट्स पिछले दो-तीन साल से सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं. बीच में कुछ मीडिया संस्थानों ने इसपर खबर की. बताया कि ये मोदी के भाई नहीं हैं. पिछले एक-दो महीने से दोबारा ये पोस्ट वायरल होने लगी है.

लोग इस फोटो को शेयर करके नरेंद्र मोदी और उनके परिवार की ईमानदारी की मिसाल दे रहे हैं. इस पोस्ट को देखिए. 36 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है. 

ये फोटो शेयर करने वाले लिख रहे हैं कि बाकी नेताओं को मोदी परिवार से सीख लेनी चाहिए.
क्या है इस वायरल पोस्ट में?
एक आदमी का चेहरा फोकस में है. वो ऑटो के अंदर ड्राइवर वाली सीट पर बैठा है. फोटो के साथ लिखे कैप्शन का कहना है कि ये प्रधानमंत्री मोदी के मंझले भाई हैं. ऑटो चलाकर गुजारा चलाते हैं. इस मेसेज के साथ बाकी नेताओं को ताना दिया गया है. लिखा है कि विधायक के परिवारवाले भी करोड़ों रुपये की एसी गाड़ी में चलते हैं. जबकि नरेंद्र मोदी का परिवार इतनी मामूली जिंदगी जी रहा है. पोस्ट शेयर करनेवालों का कहना है कि नरेंद्र मोदी और उनके परिवार की ईमानदारी बाकी सबके लिए मिसाल है. बीजेपी को सपोर्ट करने वाली कई पेजेज़ पर भी ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
ये ‘डेकन अबरॉड’ की एक खबर का लिंक है. खबर के अंदर लिखे टेक्स्ट को हमने ट्रांसलेट किया. मालूम चला कि ये अदीलाबाद में रहने वाले शेख अयूब हैं, जो कि ऑटो चलाते हैं.
असलियत क्या है?
ये आज की पोस्ट नहीं है. पिछले दो-तीन साल से शेयर हो रही है. फोटो में दिख रहे शख्स का नरेंद्र मोदी से बस इतना नाता है कि हम सबकी तरह उनके भी PM मोदी हैं. ये शख्स अदीलाबाद के एक ऑटो चालक हैं. इनकी शक्ल नरेंद्र मोदी से काफी मिलती-जुलती है. अदीलाबाद तेलंगाना राज्य में पड़ता है. वहां ये ऑटो ड्राइवर ‘मोदी के डुप्लिकेट’ के तौर पर काफी चर्चित हैं. हमें ‘डेक्कन अबरॉड’ नाम की वेबसाइट पर इनकी तस्वीर मिली. अंदर खबर तो तेलुगू में लिखी थी, लेकिन ऊपर की हेडिंग अंग्रेजी में थी. इसमें लिखा है-
अदीलाबाद के ऑटो ड्राइवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिखते हैं.
हमने गूगल ट्रांसलेटर पर तेलुगू को अंग्रेजी में अनुवाद किया, तो पता चला कि अंदर खबर में क्या लिखा है. अखबार के मुताबिक, फोटो में दिख रहे शख्स का नाम शेख अयूब है. वो अदीलाबाग के बाकलाग्लुडा मुहल्ले में रहते हैं. पहले वो ट्रांसपोर्ट की बस चलाते थे. फिर वो काम छोड़कर अपना ऑटो चलाने लगे. जुलाई 2016 में नवभारत टाइम्स ने भी इस तस्वीर पर खबर की थी. बताया था कि मोदी के भाई कहकर चलाई जा रही ये तस्वीर अदीलाबाद, तेलंगाना के एक ऑटो चालक ही है. नवंबर 2016 में डेली भास्कर ने भी इनपर खबर की थी. उस समय भी ये पोस्ट PM मोदी के मंझले भाई के नाम से वायरल हो रही थी. अखबार ने बताया था कि ये मोदी के भाई नहीं, अदीलाबाद के एक ऑटो चालक हैं.
‘डेकन अबरॉड’ वाली खबर में शेख अयूब की किसी और फोटो का इस्तेमाल किया गया है. मगर दोनों तस्वीरों में दिख रहे इंसान वही हैं. टीटीवी उर्दू ने शेख अयूब का इंटरव्यू किया था.
टीटीवी उर्दू ने शेख अयूब का इंटरव्यू किया था. उनका कहना था कि अक्सर लोग उन्हें नरेंद्र मोदी का भाई समझ लेते हैं. नोटबंदी के बाद के दिनों में लोग अक्सर उन्हें PM का भाई समझकर ताना देते थे (फोटो: TTV उर्दूु)
नरेंद्र मोदी के परिवार में कौन क्या करता है?
 PM के बड़े भाई का नाम है सोमभाई मोदी.
 एक और बड़े भाई हैं अमृतभाई मोदी. प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए. इनका बेटा संजय कारोबार करता है. लेथ मशीन पर छोटे कल-पुर्जे बनाते हैं.
 छोटे भाई पंकज गुजरात सूचना विभाग में अफसर हैं. मां हीराबेन इन्हीं के साथ गांधीनगर में रहती हैं.
 प्रधानमंत्री के चचेरे भाई भरत मोदी पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट की नौकरी करते हैं. उनकी पत्नी भी किराना सामान बेचती हैं.
 भरत के छोटे भाई अशोक मोदी ठेले पर पतंगें, पटाखे और खाने-पीने की छोटी-मोटी चीजें बेचते हैं.
 इनके एक और छोटे भाई हैं- चंद्रकांत. अहमदाबाद के एक पशुगृह में हेल्पर का काम करते हैं.
 चंद्रकांत से छोटे हैं अरविंद, जो कि कबाड़ी का काम करते हैं.

Tuesday, September 18, 2018

यूपी: जब भोजपुरी गाने पर पुलिसवालों ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO

यूपी: जब भोजपुरी गाने पर पुलिसवालों ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO

यूपी: जब भोजपुरी गाने पर पुलिसवालों ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO
लखनऊ: यूपी के औरैया में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये पुलिसकर्मी डायल-100 की जीप को पेड़ के नीचे लगा ऑन ड्यूटी भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे थे. जैसे ही यह मामला सामने आया है तो सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच क आदेश दे दिए गए हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


ये पहली बार नहीं है और ऐसा पहली कई बार देखने को मिला है जब किसी पुलिसकर्मी ने ऑन ड्यूटी ऐसे काम किया हो. यूपी में कई बार ऐसे पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है लेकिन ऐसी घटनाएं रुकती नहीं है. यह मामला इसलिए बड़ा हो जाता है कि क्‍योंकि हर बार ये आरोप लगाया जाता है कि पुलिसवाले कभी भी किसी घटना के वक्‍त समय पर नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में पुलिस वाले जब डायल 100 का इस्‍तेमाल अपनी मौज मस्‍ती के लिए कर तो कई सवाल खड़े होंगे ही. 
 
Uttar Pradesh Police orders inquiry after a video of policemen dancing on duty in Auraiya goes viral
तेलंगाना : अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी

तेलंगाना : अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी

तेलंगाना : अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी, ISI से भी लिंक 

तेलंगाना के नालगोंडा में 23 वर्षीय शख़्स की उसकी गर्भवती पत्नी के सामने बेरहमी से हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.




तेलंगाना : अंतरजातीय शादी करने वाले शख़्स की हत्या के लिए दी गई थी 1 करोड़ की सुपारी, ISI से भी लिंक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या के लिए 1 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी.
नई दिल्ली : तेलंगाना के नालगोंडा में 23 वर्षीय शख़्स की उसकी गर्भवती पत्नी के सामने बेरहमी से हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बिहार से सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हत्या करने वाला भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि गैंग को 1 करोड़ रुपये में सुपारी दी गई थी, जिसमें से 18 लाख रुपये दिये जा चुके थे. दूसरी तरफ, इस गैंग के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से लिंक की बात भी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि हत्या करने वाला शख्स गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की हत्या में भी शामिल रहा है और उस मामले में दोषी भी ठहराया गया था और साल 2003 में रिहा हो गया था.




आपको बता दें कि तेलंगाना में 23 वर्षीय प्रणय कुमार की उनकी पत्नी के सामने ही हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि प्रणय 21 वर्षीय पत्नी अमृता वार्षिणी के साथ एक अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से प्रणय पर कुल्हाड़ी से हमला कर देता है. वह ताबड़तोड़ वार करता है और प्रणय की मौत हो जाती है. इस घटना के बाद प्रणय की पत्नी अमृता सदमे से गिर गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि उनके पिता और चाचा ने ही हत्या करवाई है, क्योंकि प्रणय दूसरी जाति से थे और वे लोग शुरू से ही उसकी शादी का विरोध कर रहे थे. साथ ही अबॉर्शन के लिए भी दबाव बना रहे थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाह रही थी.
SBI ने शुरू की जबरदस्त सर्विस, टिकट बुक करने पर दे रहा है भारी डिस्काउंट और कैशबैक

SBI ने शुरू की जबरदस्त सर्विस, टिकट बुक करने पर दे रहा है भारी डिस्काउंट और कैशबैक


अगले महीने से फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है ऐसे में लोग कहीं न कहीं जानें की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी कहीं जानें की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को बेहद शानदार ऑफर दे रही है. बैंक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि यदि आप BHIM SBI Pay App को अपग्रेड कर फ्लाइट टिकट और बस टिकट बुक करते हैं तो इसपर आपको भारी कैशबैक मिलेगा. आइए आपको बताते हैं SBI के इन खास डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में...

ऐसे उठाए ऑफर का लाभ
BHIM SBI Pay App से आप फ्लाइट टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. इस टिकट को बुक करने पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद बुकिंग के दौरान आपको SFLY250 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा तभी आप इस पर मिलने वाले ऑफर का लाभ ले पाएंगे. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. बता दें कि 1000 रुपये या इससे अधिक का फ्लाइट टिकट बुक कराने पर ही आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

बस टिकट बुक पर ऑफर

SBI ने अपने ग्राहकों को बस टिकट की बुकिंग पर 100 रुपये का कैशबैक देने का ऐलान किया है. यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो, टिकट बुक करते समय आपको SBUS100 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि इस ऑफर का लाभ भी 1000 रूपये या इससे अधिक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा.
Start your festive celebrations on the bus! Travel to your destination in comfort and enjoy offers by booking your bus tickets through the BHIM SBI Pay App on your phone. To know more, visit: https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/bhim-sbi-pay-offers 



इस ऐप के जरिए आप होटल बुकिंग भी कर सकते हैं और कैशबैक भी पा सकते हैं. होटल बुकिंग पर आपको 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.